काशीपुर। भारत विकास परिषद् व देवभूमि शाखा के तत्वाधान मे बालिका रोजगारोंमुख ’उड़ान’ कार्यक्रम का समापन 26 जनवरी को शिशु मंदिर इंटर काॅलेज, किला स्ट्रीट मे हुआ। वरिष्ठ समाज सेवी योगेश जिंदल व क्षेत्रीय सचिव अजय अग्रवाल ने भारत माता और विवेकानंद के फोटो के सम्मुख दीप प्रज्वालित और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
परिषद् के सचिव सीए सचिन अग्रवाल ने बताया की गत दो महीनों से काॅलेज की बालिकाओं के लिये परिषद् के तत्वाधान मे, ब्यूटीशियन व सिलाई केंद्र कार्यन्वित था जिसका आज समापन किया गया। देव भूमि शाखा की सचिव डाॅ. शिखा चैहान ने बताया की परिषद् निकट भविष्य मे भी इसी तरह के रोजगारोंमुख कार्यक्रम करता रहेगा। अध्यक्ष प्रियांशु बंसल ने बताया की आगामी 1 फरवरी को भारत विकास परिषद् और एल. डी. भट्ट राजकीय अस्पताल के तत्वाधान मे एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय संयोजक अजय अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, प्रियांशु बंसल, सचिन अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सुरभि बंसल, रेशु अग्रवाल और देवभूमि शाखा की अध्यक्ष अनुजा अग्रवाल, सचिव डाॅ शिखा चैहान, एकता बंसल, प्राची अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, लक्ष्मी जैन, सीमा अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, दीप्ति गुप्ता, प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।