सरगम कौशल मिसेज वर्ल्ड 2022
नई दिल्ली । भारत में 21 साल बाद फिर मिसेज वर्ल्ड का खिताब भारत लौटा है। सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता है।
अमेरिका की मिसेज वर्ल्ड 2021 शायलिन फोर्ड ने शनिवार की शाम वेस्टगेट लास वेगास रिजॉर्ट एंड कसीनो में आयोजित एक कार्यक्रम में मुंबई की सरगम कौशल को ताज पहनाया।
मिसेज पोलिनेशिया को फर्स्ट रनर अप और उसके बाद मैसेज कनाडा को सेकंड रनर अप घोषित किया गया है। 63 देशों की प्रतियोगियों के बीच भारत की सरगम कौशल को यह शानदार सफलता प्राप्त हुई है।