कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलो भारवर्ग में जीत अपने नाम किया है। उन्होनें टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर पदक से संतोष करने वाली मीराबाई चानू ने स्नैच में 88 किलो का भार लिफ्ट किया। वहीं क्लीन एंड जर्क में 113 किलो का बेस्ट प्रयास किया। चानू ने कुल 201 किलो का वजन उठाया।

significado over under apuestas online juegos (Opal)
mejores casas de Apuestas Partidos nuevas