नई दिल्ली । इंस्टाग्राम पर एक शख्स की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस शादी में शख्स के साथ नजर आ रही महिला को उसकी भाभी बताया जा रहा.है। वीडियो में भाभी काफी खुश नजर आ रही हैं। शायद देवर की शादी होने के बाद देवरानी के घर आ जाने की बात सोचकर वे खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। लेकिन भाभी की एक अजीब हरकत के कारण यह वीडियो सबकी नजर में आ गया है। शादी के इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के साथ स्टेज पर दूल्हे की भाभी खड़ी हुई हैं। वीडियो में मांग भरने की रस्म चल रही है। दूल्हा मांग भरने के
लिए तैयार नहीं है या सबके सामने थोड़ा संकोच कर रहा है। तभी भाभी ने जबरदस्ती दूल्हे का हाथ पकड़कर दुल्हन की मांग भरवा देती हैं। इस वीडियो को देखकर लोगों को लग रहा है कि शायद दूल्हा शादी से खुश नहीं है। वीडियो में दूल्हे का चेहरा देखने लायक है। वो दुखी सा महसूस कर रहा है।