भाजपा सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण न कर आम जनता की कमर तोड़ने का काम कियाःडा. दीपिका गुड़िया आत्रेय

Spread the love


काशीपुर । उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी व तीन कृषि कानून जबरदस्ती भाजपा सरकार ने किसानों के ऊपर लादने की हिमाकत की है। आज देश व प्रदेश की जनता को भाजपा शासन में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं का खामियाजा भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के नुमाइंदों को भुगतना पड़ेगा। डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था चरमरा गई है। लगातार भाजपा शासित सरकारों ने प्रत्येक चीज पर महंगाई पर नियंत्रण न करते हुए, आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है। जो रसोई गैस कांग्रेस के शासन में चार सौ रुपये में मिलता था भाजपा सरकार में वह एक हजार रुपये का मिल रहा है। तथा सब्जियों से लेकर खाद्य पदार्थों एवं पेट्रोल डीजल पर महंगाई की मार से मध्यम वर्गीय परिवार भाजपा शासन में अपने आप को दवा सा महसूस कर रहा है। कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार 48 घंटे की मूसलाधार बारिश से मैदानी क्षेत्र से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों के मकान व सड़कें जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं तथा तेज बारिश व पानी के कटाव से न जाने कितने परिवारों की जान जा चुकी है। परंतु अभी तक प्रदेश की भाजपा सरकार ने पीड़ित लोगों को मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी न करते हुए अपनी करनी व कथनी का भाजपा ने अंतर बता दिया है तथा प्रदेश की सड़कें बारिश में जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। काशीपुर क्षेत्र की सम्मानित जनता स्वयं देख रही है कि भाजपा शासन में कितना विकास प्रदेश का किया जा रहा है। कांग्रेस नेत्री ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि विकास परख सोच के साथ कांग्रेस पार्टी को ही मिशन 2022 विजय दिलाने के लिए एकजुट होकर कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनाने का आवाहन जनता से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello