Aaj Ki Kiran

भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र व संविधान का गला घोटा जा रहा: मुशर्रफ

Spread the love


-कांग्रेस द्वारा आयोजित चिट्ठी लिखो कार्यक्रम का समापन


काशीपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण मेहरा के आह्वान पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को जनसमस्याओं से अवगत कराने हेतु पिछले एक माह से कांग्रेसियों द्वारा चिट्ठियां भेजने का क्रम जारी था। आज चिट्ठी लिखो कार्यक्रम के समापन अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट के रामनगर रोड स्थित कार्यालय पर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि देश में भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र और संविधान का गला घोटा जा रहा है एवं संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग विपक्ष का दमन करने के लिए किया जा रहा है। इसके मद्देनजर कांग्रेस द्वारा ‘चिट्ठी’ कार्यक्रम का आयोजन तथा ब्लॉक स्तर पर चाय पर चर्चा, नुक्कड़ सभाएं, पत्रकार वार्ता इत्यादी कार्यक्रम किये गए। उन्होंने कहा देशभर में भाजपा के नेताओं द्वारा सार्वजनिक पटल से असंसदीय शब्दावली का प्रयोग किया गया। बिना किसी आधार के विपक्षी दलों के नेताओं पर व्यक्तिगत आक्षेप लगाये गये एवं अनर्गल बयानबाजी कर उनकी छवि को धूमिल किया गया उत्तराखंड कांग्रेस ऐसे तमाम विवादास्पद बयानों को एकत्रित कर जिले स्तर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किए गए। मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि भाजपा शासन में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, ध्वस्त कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, मंहगाई, किसान समस्या, सामाजिक ताने बाने से छेडछाड़, अनुसूचित जाति जनजाति पर बढ़ते अत्याचार आदि ज्वलंत मुद्दों की ओर सत्तासीनों का ध्यान आर्कषित करना चिट्ठी कार्यक्रम का उद्देश्य रहा। इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, नितिन कौशिक मौ0 हनीफ गुड्डू आदि कांग्रेसी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *