भाजपा सरकार जनकल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है: डब्बू

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंडी समिति अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार जनकल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान तक विकास की रोशनी पहुँचाना है। वे यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाएँ जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, सड़क एवं सिंचाई परियोजनाएँ प्रदेश के हर जिले में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी सशक्त हो रही है। डा. डब्बू ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि विकास का लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग तक पहुँचे। उन्होंने बताया कि आगामी समय में क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि के क्षेत्र में कई नई परियोजनाएँ प्रारंभ की जायेंगी। इन योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा भाजपा सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सतत प्रयासरत है और प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए दूरदर्शी नीतियां लागू कर रही है। प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गुरविन्दर सिंह चण्डोक, काशीपुर जिला प्रभारी जगवीर सिंह, कार्यालय प्रभारी रिकी मनरान आदि मौजूद थे।
