,ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में शरीफ़नगर स्थित मंजू देवी कन्या उ.मा. विद्यालय में शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक भजनलाल पाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षक समाज के साथ सभी वर्गों की समस्याओं का निराकरण कराने का भरसक प्रयास किया है। उन्होंने शिक्षकों को भरोसा दिया कि भाजपा सरकार शिक्षकों के हित और सम्मान के लिए पूरी तरह तत्पर है, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष मा. सतपाल सिहं ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक एक मोमबत्ती की भांति कार्य करता है जैसे मोमबत्ती स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देती है, ऐसे ही शिक्षक अपनी इच्छाओं की तिलांजलि देकर समाज में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करता है जिला संयोजक अमर सिहं सैनी ने भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए उपस्थित शिक्षकों से भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ से जुड़ने का आह्वान किया।
इस दौरान भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक कपिल चौहान, जिला उपाध्यक्ष ओमपाल सैनी, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के विधानसभा संयोजक बलराज सिहं, मण्डल अध्यक्ष अखिलेश विश्नोई, पूर्व नगर अध्यक्ष शिवेन्द्र बन्धु गुप्ता, ब्रजराज सिहं, अरविन्द ठाकुर, रितिकराज, दिग्विजय सिहं मंजू देवी आदि उपस्थित रहे ।