
काशीपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आज अपना नामांकन कराया। इस मौके पर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि भाजपा सर्व समाज की पार्टी है और भाजपा के शासन में ही क्षेत्र एवं प्रदेश का विकास संभव है। नामांकन पत्र भरने जाते समय कार्यकर्ताओं व समर्थको में भारी उत्साह देखने को मिला। उधर ऐतिहासिक नगर काशीपुर के चहुमुखी विकास का संकल्प लेकर कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के उपरांत कांग्रेस की टीमें क्षेत्र में चुनाव प्रचार को निकल पड़ीं।