भाजपा ने भुला दिये विकास के मुद्दे: यशपाल आर्य

Spread the love

भाजपा ने भुला दिये विकास के मुद्दे: यशपाल आर्य
-नेता प्रतिपक्ष ने किया विकास के लिए कांग्रेस को वोट देने का आहवान
फोटो-4  जनसभा को सम्बोधित करते यशपाल आर्य
काशीपुर। भाजपा नेतृत्व की ओर से निकाय चुनाव हाथ से फिसलता देख लगातार तुष्टिकरण की नीति अपनाई जा रही है। यह आरोप लगाया है नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक यशपाल आर्य ने।

भाजपा ने भुला दिये विकास के मुद्दे: यशपाल आर्य
भाजपा ने भुला दिये विकास के मुद्दे: यशपाल आर्य

काशीपुर में मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क करने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कई नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। वार्ड 2 सैनिक कालौनी में पार्टी के पार्षद प्रत्याशी रवि पपनै के समर्थन में चुनाव प्रचार, वार्ड 24 व 26 में जनसभा और जनसंपर्क, मोटेश्वर महादेव मंदिर के समीप और श्यामपुरम में डिफेंस कालौनी व खड़कपुर और ढकिया गुलाबो में छीना फार्म में जनसभा के दौरान श्री आर्य ने कहा कि शहरी निकाय चुनाव स्थानीय यानी लोकल मुद्दों पर लड़े जाने चाहिए, मगर भाजपा को सिर्फ एक भाषा समझ में आती है और वह है नफरत की भाषा। आर्य ने कहा कि यदि शहरी निकाय की चुनावी सभाओं में भाजपा के नेताओं के भाषणों की समीक्षा की जाए तो उसमें लैंड जिहाद, थूक जिहाद, लव जिहाद के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। विकास के मुद्दे तो भाजपा ने भुला ही दिये हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। चुनाव प्रचार के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello