काशीपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा कमेटी यादव पंचायती धर्मशाला कटरा पूरन जाट मुरादाबाद के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से निकाली गई। पालकी पूजन व नारियल फोड़कर महापौर विनोद अग्रवाल ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए शोभायात्रा शिव मंदिर बाला की सराय पहंुचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में विशेष अतिथि के रूप में काशीपुर से गये भाजपा नेता राजकुमार यादव को पटका व श्री कृष्ण की माला पहनाकर और बैच लगाकर पार्षद पंकज यादव व इस्कान प्रमुख धीरशान्ता दास व कमेटी के लोगों ने सम्मानित किया। मुरादाबाद में सम्मानित होने पर राजकुमार यादव के स्थानीय मित्रों व गणमान्यों ने उन्हें बधाई दी है।