-फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप
काशीपुर। दिल्ली जाने को लेकर मंगाई गई किराए की गाड़ी लेट हो जाने के बाद काशीपुर भाजपा के मंडल अध्यक्ष व गाड़ी स्वामी के बीच मामूली विवाद नें तब तूल पकड़ लिया जब गाड़ी स्वामी नें अपने फेसबुक एकाउंट से भाजपा मंडल अध्यक्ष को लेकर अनर्गल टिप्पणी कर डाली। सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट के बाद भाजपाइयों नें अग्र समाज के लोगों के साथ कोतवाली में पहुँचकर कार्यवाही की मांग को लेकर तहरीर दी है।
कोतवाली पहुँचे काशीपुर भाजपा के मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा को बताया कि बीते दो दिन पूर्व उनके परिचित ने दिल्ली जाने को लेकर काशीपुर निवासी एक गाड़ी स्वामी से सम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि जब तय समय पर गाड़ी नही पहुँची तो उन्होंने दूसरी गाड़ी तय कर ली। आरोप लगाया कि इस बीच गाड़ी स्वामी ने आकर हंगामा शुरू कर दिया जिसे लोगों ने बीच बचाव कर निपटा दिया। अभिषेक गोयल ने बताया कि कुछ देर बाद उन्हें किसी ने जानकारी दी कि उक्त गाड़ी स्वामी द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट से उनका नाम लिखकर अनर्गल टिप्पणी की गई है। इसी को लेकर उक्त गाड़ी स्वामी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल, रवि प्रजापति, विपिन अरोरा, योगेश जोशी, आनन्द वैश्य व काशीपुर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, अक्षत गोयल काशीपुर कोतवाली पहुँचे और वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा से मुलाकात कर तहरीर सौंपी।