भाजपा जनता को विकास के मुद्दों से भटक रही है धर्म के आधार पर बाटकर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है: यशपाल आर्य
काशीपुर। नगर निकाय चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे ही वैसे राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों को जीतने के लिए हर संभव प्रयत्न कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को प्रचंड जीत दिलाने के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तथा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र आनंद रावत भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी और पार्षदों को कांग्रेस के हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर विजय करने की जनता से अपील कर रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल की एक जनसभा गुलाबो ढकिया में ब्लॉक अध्यक्ष राजू छीना के छीना फार्म पर आयोजित की गई। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने जमकर भाजपा पर हमले बोले और कहां की बस आप चार दिन मेरा साथ दे दीजिए 4 दिन मेरे साथ जग कर मुझे काशीपुर की कमान सौंप दीजिए काशीपुर का मेयर मुझे बना दीजिए फिर आप आराम से सोना आपका भाई आपका बेटा आपका दोस्त संदीप सहगल 5 साल जाग कर काशीपुर के विकास के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि आपने तीन बार भाजपा को मौका दिया तीन बार भाजपा के मेयर काशीपुर से रहे हैं सिर्फ एक बार मुझे मौका देकर देखिए जो पिछले 15 वर्षों में काशीपुर का विकास नहीं हुआ है वह 5 वर्षों में काशीपुर की कायाकल्प करके दिखाएंगे। तो वही कार्यक्रम में मौजूद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा जनता को विकास के मुद्दों से भटक रही है धर्म के आधार पर बाटकर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज व्यापारी वर्ग त्रस्त है बेरोजगारी बढ़ रही है पढ़ा लिखा शिक्षित युवा बेरोजगार दर बदर भटक रहे हैं रोजगार का पता नहीं है। और यह काटोगे तो बैठोगे एक रहोगे तो सेफ रहोगे,जैसे संबोधन कर रहे हैं विकास के मुद्दे पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं बेरोजगारी के मुद्दे पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं। सड़के टूटी हुई पड़ी है 8 वर्षों से काशीपुर का पुल आधर में लटका हुआ है।पिछले 15 वर्षों से काशीपुर जल भराव की समस्या से जूझ रहा है परंतु भाजपा सरकार विकास करने की बजाय जनता को असल मुद्दों से भटक रही है। उन्होंने कहा कि यह सब प्रदेश की जनता को देखना होगा सोचा होगा समझना होगा तभी प्रदेश का और क्षेत्र का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह काशीपुर की जनता से निवेदन करने आए हैं की विकास के लिए विकास की सोच रखने वाले कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल और काशीपुर के प्रत्येक वार्ड में कांग्रेस के पार्षदों के आगामी 23 जनवरी को चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर भारी मतों से जीत दिलाई मैं आपको पूरा विश्वास दिलाता हूं की काशीपुर में विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने दूंगा। कार्यक्रम मे प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा,जसपुर विधायक आदेश सिंह चैहान, ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा, महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, एडवोकेट मनोज जोशी, अकरम बैग, के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद रहे।