भाई बहनों से विवाद के बाद दसवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकशी

Spread the love


भोपाल। राजधानी के गौतम नगर थाना इलाके मे स्थित रंभा नगर में रहने वाली 15 साल की किशोरी द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश मे आई है। मृतका नाबालिग दसवीं कक्षा की छात्रा थी। पुलिस की शुरुआती जॉच मे सुसाईड नोट या अन्य सुराग नहीं मिलने से फिलहाल आत्महत्या के सही कारणो का खुलासा नही हो सका है, लेकिन यह बात सामने आई है, कि आत्महत्या के पहले छात्रा का भाई-बहनों से विवाद हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है। गौतम नगर पुलिस ने बताया कि रंभा नगर मे रहने वाले परवेज खान पेंटरी का काम करते है। उनकी बेटी अकसा (15) निजी स्कूल से दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी, परिवार में अकसा के अलावा तीन अन्य भाई बहन ओर हैं। बीती रात उसके मां-पिता किसी काम के चलते परिचित के घर गए हुए थे। उस समय छात्रा भाई बहनो के साथ वह घर में खेल रही थी। खेलते समय किसी बात को लेकर अकसा का छोटे भाई बहनों से झगडा हो गया। जिसके बाद गुस्से मे आकर उसने अपने कमरे में जाकर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बाद मे परिजनो के लौटने पर भी जब काफी देर तक अकसा कमरे से बाहर नही निकली ओर न ही उसने दरवाजा खोला तो परिजनो ने उसे काफी आवाजें दी लेकिन अदर से कोई जवाब नही आने पर जैसै तैसै कमरे का गेट खोलकर अंदर दाखिल हुए तो उन्हे बेटी का शव फंदे पर झूलता नजर आया। परिवार वाले उसे तत्काल ही फंदे से उतारकर इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचं। वहां डाक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता परवेज ने पुलिस को बताया कि अकसा का गुस्सा बहुत जल्दी आता था। ओर वो छोटी-छोटी बातों पर रूठने के बाद अकसर अपने आप को कमरे में बंद कर लेती थी, ओर पूर्व में भी पारिवारिक विवाद के बाद वो खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर चुकी है। अनुमान है कि खेल-खेल में हुए विवाद के बाद में गुससे मे आकर ही नाबालिग ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया होगा। हालांकि पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello