काशीपुर। एक किशोरी ने अपने भाई के साले पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली तहरीर देकर बताया कि बीती 10 फरवरी को शाम 7 बजे उनके बेटे का साला घर पर आया और उनकी 14 वर्षीय बेटी को ग्राम भाऊपुरा थाना भगतपुर से सिलाई मशीन दिलाने के बहाने ले गया। आरोप है कि उसने किशोरी को ग्राम नींझड़ा में स्थित एक फर्नीचर की दुकान में ले जाकर हासिया के बल पर डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान किशोरी जैसे-तैसे जान बचाकर पड़ोस में किसी के घर जाकर छिप गई। जहां से किशोरी ने घटना की सूचना अपने परिवार को दी। परिजनों वहां पहुंचकर किशोरी को घर लेकर आए। पीड़ित ने टांडा उज्जैन पुलिस चौकी व कोतवाली थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।