भाई की हत्या की गवाह बहन पर राजीनामे के दबाव को लेकर बदमाशो ने मारी गोली

Spread the love



भोपाल । राजधानी के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में स्थित बाजपेयी नगर मल्टी मे हत्या के आरोपी बदमाश ने हत्याकांड की गवाह लड़की को सरेराह गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली लड़की के हाथ में लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहॉ उसकी हालत खतरे से बाहर है। गोलीकांड के पीछे का कारण पुलिस दोनों पक्ष में आपसी रंजिश बता रही है। जानकारी के अनुसार करीब एक साल पहले 14 अगस्त की रात गोली लगने वाली लड़की के छोटे भाई की गोली चलाने वाले बदमाश ने अपने साथियो के साथ मिलकर धारदार हथियारो से हत्या करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसी मामले में पीड़िता गवाह है, जिसे लेकर बदमाश उसपर गवाही से पलटने ओर राजीनामा करने का दबाव बना रहे है।
वारदात के समय आरोपी की बहन व मां भी साथ थीं, मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार प्रीति चैधरी पुत्री बृजेश चैधरी (28) निवासी मल्टी बाजपेयी नगर गृहणी हैं। बीती रात वो पडोस मे रहने वाली महिलाओं के साथ पूजा कर घर लौट रही थीं। तभी मल्टी मंदिर से कुछ ही दूरी पर पास में रहने वाले फुफु नामक बदमाश ने सामने से आकर उसका रास्ता रोका। आरोपी ने प्रीती को हत्याकांड मे गवाही पलटने ओर राजीनामा करने का दबाव बनाया, इसे लेकर विवाद बढने लगा ओर बदमाश ने महिला को गोली मारनी चाही, इस दौरान महिला ने भागने की कोशिश की जिसके कारण बदमाश द्वारा चलाई गई गोली उसके बाये हाथ के बाजू और कंधे के बीच लग गई। आरोप है कि वारदात के समय बदमाश की मॉ प्रेम बाई और उसकी एक बहन भी प्रीती को जिन्दा न छोडने के लिए उसे उकसा रही थीं। गोली चलते ही क्षेत्र में दहशत फैल गई। परिवार वालो ने  तुंरत ही घायल प्रीती को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया। जहां देर रात हमीदिया हॉस्पिटल के डाक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी है। महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरोप है कि ईदगाह हिल्स स्थित मल्टी बाजपेयी नगर में प्रीति को गोली मारने वाला बदमाश फुफु पूर्व से ही उसके भाई अजय चोटी की हत्या के मामले में गवाही न देने के लिए धमका रहा था, ओर बात नहीं मानने पर उसने गोलीकांड की वारदात को अंजाम दिया। आरोप यह भी है कि प्रीति को गोली मारने के लिए फुफु की मां प्रेमबाई और उसकी बहन ने उसे उकसाया था, हालांकि पुलिस आगे की जॉच कर रही है। वारदात के समय बदमाश फुफु के साथ हाथ में धारदार चाकू लिए उसका साथी अजय सिंह उर्फ खुजाल भी मौके पर मौजूद था। वहीं गोली की आवाज सुनते ही मंदिर के पुजारी अमित बाबा तुरंत ही दौड़कर मौके पर आ गये और प्रीति के आगे आते हुए आरोपियों के सामने खड़े हो गए। जिसके बाद में बदमाश कट्टा चाकू लहराते हुए फरार हो गए। अधिकारियो ने बातया कि कि पूर्व में फुफु को भी मल्टी में ही पांव में गोली लगी थी। तब उसने प्रीति और उसके परिजनों पर गोली मारने के आरोप लगाए थे। दोनों पक्षों के बीच अजय हत्याकांड के बाद से ही रंजिश चली आ रही है, महिला को गवाही से रोकने के लिए वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि पूर्व में घायल प्रीति की ओर से आरोपियों के खिलाफ गवाही न देने का दबाव बनाने की कोई शिकायत नहीं की गई है। वहीं प्रीति के भाई अमित कनाडे का कहना है कि प्रीति की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। ऑपरेशन कर उसकी गोली को निकाल दिया गया है। प्रीति के पति बृजेश चैधरी डीबी मॉल में स्थित टाईटन के शोरूम में बतौर सैल्समेन हैं। दोनों का पांच साल का एक मासूम बच्चा भी है। दोनों ने 12 साल पहले प्रेम विवाह किया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जॉच के साथ ही फरर आरोपियों कि गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। बदमाश फुफु अजय की हत्या के मामले में जेल से छूटने के बाद से गोविंदपुरा थाना इलाके में स्थित एक झुग्गी बस्ती में रह रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बाजपेई मल्टी में 23 साल का अजय कनाडे उर्फ चोटी रहता था। 14 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह से ठीक पहले वाली रात चाक-चैबंद पुलिस व्यवस्था के बीच शाहजहानाबाद थाना इलाके में गैंगवार हो गई थी। गैंग लीडर अजय भूरा ने अपने 11 साथियों के साथ मिलकर अजय चोटी को घेरकर उस पर धारदार हथियारों से हमला किया और बाद में गोली मार दी। घटना की रात वह दो भाइयों के साथ घर की तरफ जा रहा था। इस हमले में अजय चोटी की मौत हो गई जबकि उसके साथ मौजूद उसके दोनों भाई घायल हो गए। अजय चोटी हत्या कांड के फरियादी भाई अमित कनाडे की शिकायत पर अजय उर्फ भूरा, अनिल, संदीप, रूपेश, रवि, अरुण सिंह उर्फ खुजाल, दीपक राखीनलवाला चिन्ना उर्फ कालू भूरा का भांजा सागर व यश नामजद आरोपी बनाए गए थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। कुछ समय जेल में रहने के बाद में आरोपियों को जमानत मिल गई ओर वो जेल से रिहा हो गये। बताया गया है कि अजय उर्फ चोटी टीटीनगर थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी था, ओर वो वह जेल भी गया था। उसी दौरान उसका आरोपी अजय भूरा से विवाद हो गया था। वहां उनके बीच जमकर झगड़ा हुआ था। तभी से दोनों पक्षो में रंजिश चली आ रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello