काशीपुर। एक शाम खाटू वाले के नाम श्री श्याम संकीर्तन सोमवार, 22 अगस्त को सायं सात बजे से श्री दुर्गा अनाज मण्डी एसोसिएशन काशीपुर द्वारा नवीन अनाज मण्डी, मुरादाबाद रोड, काशीपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमंे भजन प्रवाहक कन्हैया मित्तल के साथ ही भजन प्रवाहक राम श्याम ;बंधुद्ध बरेली, देवांशी सोलंकी दिल्ली तथा अमन सांवरिया रूद्रपुर अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। आयोजकों ने श्याम संकीर्तन में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से भजन सुनने के लिए पहंुचने की अपील की है।