अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा के परिषदीय विद्यालयों के नोडल शिक्षकों का अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ठाकुरद्वारा प्रमोद कुमार ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तथा दस्तक अभियान 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।उन्होंने बैठक में प्रतिभाग कर रहे नोडल शिक्षकों से विद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र छत्राओं एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करने के लिए प्रेरित किया ,ताकि पंचायत स्तर पर ही संचारी रोगों के बचाव पर कार्य किया जा सके।बैठक में एआरपी पीयूष कुमार प्रशान्त ने सभी शिक्षकों से ग्राम प्रधानों तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ मिलकर ग्राम में दिमागी बुखार पर ग्रामवासियों का ज्यादा से ज्यादा संवेदीकरण करने की बात कही।एआरपी नवनीत विश्नोई ने नोडल शिक्षकों से विद्यालय में संचारी रोग से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता,तथा निबंध लेखन आदि कार्य कराकर छात्रों को जागरूक करने के लिए कहा।बैठक में एआरपी सतीश मोहन,कृष्ण कुमार गौतम,योगराज सिंह तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीर सिंह और समस्त विद्यालयों के नोडल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।