ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया धरना-प्रदर्शन

धरना-प्रदर्शन करते कांग्रेसी
काशीपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि उत्तराखंड में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाए। साथ ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र में जबरन स्मार्ट मीटर लगाये जाने का विरोध भी कांग्रेस जनों द्वारा किया गया। इस दौरान मनोज जोशी एडवोकेट, उमेश जोशी एडवोकेट, संदीप सहगल एडवोकेट, अब्दुल कादिर, रवि ढींगरा, पूजा सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।