भोपाल । सड़क बनाने के लिए अब ब्लास्ट करने के स्थान पर कटिंग मशीन की सहायता से रोड के लिए पहाड़ों को काटा जाएगा। इसके लिए रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन ने वायपसा कटिंग मशीन का उपयोग शुरू कर दिया है।
रोड डेवलप कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर के अनुसार, मशीन आसानी से चट्टानों को काट देती है। ब्लास्ट के कारण जमीन में कंपन होता था। लैंडस्लाइड की घटनाएं होती थी। इस मशीन के उपयोग करने के बाद दोनों खतरे नहीं होंगे। इसमें खर्च भी कम होगा।
सागर से धामोनी के बीच के रोड इसी तकनीकी के साथ तैयार किए गए हैं। इसमें वायप्सा से पहाड़ की 15 से 20 फुट ऊंची चट्टानों को काटा गया है।