काशीपुर रोटरी क्लब के तत्वाधान में ब्लड शुगर टेस्ट कैंप का आयोजन नगर निगम गेट के सामने आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 500 लोगों ने अपनी शुगर टेस्ट एवं ब्लड प्रेशर चेक करवाया गया। ब्लड शुगर टेस्ट कैंप में रोटरी क्लब काशीपुर के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि क्लब हमेशा से ही जनहित एवं समाज सेवा में तत्पर रहा है। पूर्व में भी काशीपुर रोटरी क्लब द्वारा कोरोना लहर में भी मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि सामग्रियों का वितरण लोगों को किया गया था। आज रोटरी क्लब द्वारा लोगो को सही स्वास्थ्य एवं शारीरिक बीमारियों से बचने के लिए यह कैंप लगाया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद क्लब के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहे जिसमें काशीपुर रोटरी क्लब सचिव राजीव खरबंदा, पीडीजी देवेंद्र अग्रवाल, डी जी ई पवन अग्रवाल, राज मेहरोत्रा, डॉ के के अग्रवाल, बीएम गोयल, मुक्ता सिंह ,आरएन सिंघल, डीके अग्रवाल एसपी गुप्ता एवं अनुराग सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे