ब्लड डोनेशन कैंप एवं फ्री ब्लड टेस्ट कैंप आयोजित

काशीपुर। श्री पंचम पातशाही के जन्म दिवस के अवसर पर श्री आनंदपुर ट्रस्ट द्वारा श्री आदर्श धाम, भोगपुर, रामनगर रोड, काशीपुर में पूज्यनीय श्री विमल संत जी, आनंद संत जी, आनंद महात्मा जी, बहन शिवानी जी द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप एवं फ्री ब्लड टेस्ट कैंप का उद्घाटन किया गया, जिसमें रक्तवीरों ने 50 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर त्रिलोक अरोरा, संजीव अरोरा, आनंद मल्होत्रा, प्रीत ढींगरा, दिनेश कुंदरा, सचिन अरोरा, अजय अंश अरोरा, अर्पण अरोरा व संजय अरोरा ने मुख्य रूप से सेवा कार्य किया। वहीं, एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक से डा. अंजलि पांडे, जोगा सिंह, कपिल चंद्र, सतीश ठाकुर, सरिता ठाकुर, विपिन कुमार व सादिक अली आदि ने कैंप में उपस्थित रहकर अपनी महती भूमिका निभाई और रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया।