हरिद्वार। आइडिया कंपनी टावर की बैटरी व केबल चोरी करते एक युवक को लोगों ने दबोच लिया। जिसको पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आइडिया कंपनी के अधिकारी की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कनखल प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि टीनू कुमार पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम मुंडलाना थाना मंगलौर हाल पता फील्ड ऑफिसर इंडस कंपनी आइडिया टावर जमालपुर कलां हरिद्वार जमालपुर स्थित आइडिया कंपनी टावर से बैटरी व केबल आदि चोरी करते हुए एक युवक पकड़ कर पुलिस के सुपूर्द कर दिया। फील्ड अधिकारी ने तहरीर देकर शिकायत की है कि उक्त व्यक्ति ने टॉवर से बैटरी व केबल चोरी करते हुए पकडा गया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी का माल किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सलमान अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी मोहल्ला घोसियान ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जिसको पुलिस ने मेडिकल कराते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।