काशीपुर। राष्ट्रीय संगठन एआईबीईए के आह्वान पर बैंकों की राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय हड़ताल 28 व 29 मार्च को निश्चित की गई है। उत्तरांचल बैंक एंप्लाइज यूनियन जिला उधम सिंह नगर के जिला मंत्री कामरेड स्वतंत्र कुमार मेहरोत्रा ने उक्त जानकारी देते हुए ईकाई के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से आह्वान किया है कि वह 28 व 29 मार्च की हड़ताल को सफल बनाने के लिए 28 मार्च को सुबह 10 बजे पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा माता मंदिर रोड के बाहर इकट्ठा हों और हड़ताल को सफल बनायें।