
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) सुरजन नगर में शादी समारोह के दौरान बैंकट हॉल के बाहर से बाइक चोरी के अभियुक्त को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। आर्म्स एक्ट की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया है।
सुरजन नगर में डिलारी
रोड स्थित हरी बैंकट हॉल के सामने से 27 नवंबर को शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे एक व्यक्ति की अपाचे बाइक चोरी हो गई थी I जिसकी कोतवाली ठाकुरद्वारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । मुखबिर की सूचना पर कोतवाल मोहित कुमार चौधरी के एक टीम गठित की गई । बीती रात गश्त के दौरान मुखबिर मुखबिर द्वारा बाइक चोरी में वांछित अभियुक्त रतूपुरा मोड़ के पास खड़ा होने की सूचना मिली । पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम हर्ष विश्नोई निवासी रानी बाग कॉलोनी धामपुर जनपद बिजनौर बताया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी अमन निवासी मुन्नी कॉलोनी और शाह आलम निवासी जीतनपुर थाना धामपुर जनपद बिजनौर के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बाइक को तीनों मिलकर 29 नवंबर को धामपुर के बाजार में बेच रहे थे। जहां पर धामपुर पुलिस ने अमन और शाह आलम को बाइक समेत दबोच लिया था। वह पुलिस से बचकर फरार हो गया था। इसके बाद से वह पुलिस से बचकर बचकर इधर-उधर घूम रहा था। अपनी सुरक्षा के लिए उसने 315 बोर का तमंचा और कारतूस जेब में रख रखा था। हर्ष बिश्नोई का धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।