मेरठ। मेरठ में एक बेटे ने अपनी मां का कत्ल करवा डाला। हत्या के लिए उसने अपने दो दोस्तों को सुपारी दी। खास बात यह है कि दूसरे समुदाय की युवती से आरोपी प्यार करता था। इसी बात को लेकर मां से झगड़ा रहता था और यही बात बेटे को नागवार गुजरी और उसके अपनी मां का कत्ल करवा डाला।
ये मामला मेरठ थाना किठौर क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां 10 अप्रैल को राजबाला नाम की महिला के घर में घुसकर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। इलाज के दौरान राजबाला की मौत हो गई। इस मामले में पोस्टमार्टम के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही थी एसओजी ने जब इस घटना के साक्ष्य खंगाले तो हकीकत पर से पर्दा उठ गया। पुलिस ने हत्या में शामिल आमिर और राशिद को गिरफ्तार किया। इनसे जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने पूरी कहानी बयां कर दी।
पुलिस की मानें तो राजबाला का बेटा संचित दूसरे समुदाय की एक युवती से प्यार करता था और उसी से शादी करना चाहता था। इसी बात का मां लगातार विरोध कर रही थी साथ ही अपने बेटे की अनैतिक गतिविधियों को देखते हुए माने दुकान में भी हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया था। यह बात संचित को नागवार गुजरी और उसने अपने दोस्तों के साथ अपनी मां की हत्या की साजिश रच डाली। संचित ने वारदात को अंजाम देने के लिए 2लाख रुपये की सुपारी भी दी। पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।