Aaj Ki Kiran

बेटे की बारात से पहले उठी पिता अर्थी, कर्ज में डूबे पिता ने दे दी जान

Spread the love

पराठे पर हुआ पत्नी से विवाद फिर पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला


अबोहर । पंजाब सरकार जहां बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए बड़े-बड़े ऐलान कर रही है, वहीं दूसरी ओर विधानसभा क्षेत्र बलुआना के बहावलवासी गांव में कर्ज में डूबे एक किसान ने आत्महत्या कर ली है, जिसका शव परिजनों को सौंपा गया। मृतक की पहचान रामपाल (50) पुत्र बनवारी लाल निवासी बहावलवासी के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र अरविंदर कुमार ने बताया कि उसके पिता पंचायती जमीन ठेके पर लेकर खेतीबाड़ी करते थे, जिसमें गत वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण सरसों की फसल खराब हो गई थी, जिस कारण वह ठेका नहीं दे सके। इस बार भी उनके पिता ने 6 किले जमीन लीज पर ली थी, लेकिन उसमें भी गेहूं की फसल खराब हो गई और फसल में खाद व कीटनाशकों के प्रयोग के कारण वे कर्ज के बोझ तले दब गए, जिससे उनकी पिता को चिंता होने लगी।
मृतक के पुत्र अरविंद ने बताया कि इसी बीच उसके पिता ने उसकी शादी तय कर दी थी और 20 तारीख को बारात जाने वाली थी, लेकिन पैसे के अभाव में उसके पिता काफी परेशान रहते थे। इस वजह से बीती शाम उन्होंने घर में रखी कोई जहरीली चीज खा ली। इसकी जानकारी होते ही उन्होंने रामपाल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बीती रात सोमवार को करीब 9 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही सदर थाने के सहायक उपनिरीक्षक गुरमेल सिंह ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव वारिसों को सौंप दिया। वहीं सरकारी अस्पताल पहुंचे गांव के सरपंच चैधरी राम आदि ने पंजाब सरकार से रामपाल का सारा कर्ज माफ करने और उसके परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *