श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में तीन बेटियों की 35 साल की मां की मौत अंधविश्वास की वजह से हो गई। पुलिस के मुताबिक, बेटे की चाहत में तीन बेटियों की मां रूपा देवी तांत्रिक मां-बेटे और एक अन्य व्यक्ति के चक्कर में पड़ गई। जहां तांत्रिकों ने इलाज के नाम पर उसे गर्म सरियों और चिमटे से मार-मार कर घायल कर दिया। आखिरकार महिला ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में दो संदिग्धो को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, गांव अरायण की रूपा देवी की 3 बेटियां थी। बेटे की चाहत में वह गांव के ही तांत्रिक मां-बेटे सुरजीत कौर और गोपाल सिंह के अलावा गांव के रामलखन के झांसे में पड़ गई। जहां इलाज के नाम पर रूपा देवी के साथ गर्म सरियों और चिमटे से जबरदस्त मारपीट की गई जिससे चोट लगने की वजह से महिला की मौत हो गई। उधर चूरू जिले में एक युवक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। ड्राइविंग स्कूल चलाने वाले 27 साल के गिरीश को मोबाइल पर गेम खेलने का शौक था। उसकी ऑनलाइन गेम खेलने की आदत धीरे-धीरे लत में बदल गई। इससे मानसिक तनाव में आकर उसने खुद को गोली मार ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।