बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ संदेश पर निकाली जागरूकता रैली

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन शुक्रवार को स्वंयसेवियों ने चयनित बस्ती तुफैल का बाग में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषय पर जागरूकता रैली निकाली।
बौ(िक सत्र के अन्तर्गत काशीपुर के क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह ने साइबर अपराध से बचाव के तरीकों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध या धोखाधड़ी का मुख्य कारण लालच या डर होता है। अनजान लिंक पर क्लिक करना, सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा करना, अनजान व्यक्तियों के साथ वित्तीय लेनदेन करना, आधार या पैन कार्ड जैसे दस्तावेज सार्वजनिक करना और अनचाहे वीडियो कॉल्स स्वीकार करना साइबर धोखाधड़ी के प्रमुख कारण हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त एसो. प्रो. डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. मन्जु सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, असि. प्रो. डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. मंगला एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।