शाहजहांपुर। एक युवक ने अपनी पत्नी के ऊपर खौलता हुआ गर्म पानी डाल दिया। इस दौरान महिला बुरी तरह से घायल हो गई। आरोप है कि 3 बेटियों को जन्म देने के बाद बेटे नहीं होने कारण पति ने इस घटना को अंजाम दिया है। यह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया कि थाना तिलहर अंतर्गत गोपालपुर नगरिया गांव में रहने वाली संजू (32) की शादी तिलहर कस्बे में सत्यपाल के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों को तीन बेटियों हुई और बेटे की चाहत पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि लगातार तीन बेटियां होने के बाद उसे प्रताड़ित किया गया, तथा उसे खाना भी नहीं दिया गया जिसके चलते वह भूखी रही बाद में उसके मायके से 50 हजार रुपए लाने को भी कहा गया। बाजपेई ने बताया कि इसके बाद 13 अगस्त को महिला पर खौलता पानी डाल दिया गया जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला बुधवार को दर्ज किया गया। पुलिस ने पीड़ित महिला के पति सत्यपाल तथा ससुर रामपाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद से आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

Сопровождение ВЭД помогает экономить ресурсы и избавляет от бюрократии https://vsoprovozhdenie.ru/