बेघर हुए लोगों ने पूर्व विधायक ठुकराल के नेतृत्व में कलेक्टेªट पहुंचकर डीएम से की मुलाकात
रुद्रपुर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने बीते दिनों काशीपुर रोड स्थित भगवानपुर कोलड़िया से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान वहां कई साल से रह रहे बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में इन लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम उदयराज सिंह से मुलाकात की। डीएम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन उपलब्ध कराने की मांग की। पूर्व विधायक का कहना है कि जिलाधिकारी ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई के बाद कई लोग सड़कों पर आ गए हैं। उनके पास सिर छिपाने के लिए न छत बची और न ही खाने के लिए कुछ बचा है। पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर हटाए गए 46 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन उपलब्ध कराए जाएं। बेघर हुए लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इसके चलते उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन, मानवीय दृष्टिकोण अपनाने हुए बेघर हुए लोगों की बसावट के लिए किसी ग्राम सभा की निस्प्रयोज्य भूमि पर आवास बनाकर उपलब्ध कराए। जिससे उन्हें बारिश से बचने के लिए पक्की छत मिल सके। ठुकराल ने कहा कि जिलाधिकारी ने बेघर हुए लोगों के दर्द को समझते हुए मानवता के तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुरक्षित जगह पर स्थान दिए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भूमि तलाशने के निर्देश दिए हैं और साथ में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी बेघर हुए लोगों के मकानों के मलबे को जब्त करने पर भी रोक लगाने के लिए निर्देंशित किया। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि प्रशासन और सरकार सभी लोगों के साथ खड़ी है। किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा।