काशीपुर। तेज गति से काशीपुर से कुंडेश्वरी जाने वाले रास्ते पर आरटीओ आॅफिस के सामने एक बोलेरो कार न. यूके18-टीए-0552 आई और कुर्सी पर बैठे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद घबराए कार चालक ने कार को विपरीत दिशा में काटते हुए घबराकर एक मोटरसाइकिल को भी चपेट में लेकर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा साइड में खड़ी मोटरसाइकिल को टायरों के नीचे घसीटते हुए दूसरी तरफ बनी गहरी खाई में कार उतार दी और मौका पाकर फरार हो गया।