काशीपुर । आईटीआई थाना प्रभारी विद्याधर जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे में घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। शनिवार देर रात अजीतपुर-मुकंदपुर फोरलेन मार्ग पर स्वार क्षेत्र के स्टोन क्रशर से खनिज लादकर आ रहा डंपर का एक्सल टूट गया। एक्सल टूटने की वजह से डंपर से रेत नीचे गिर गया। इस दौरान आसपास के मजदूरों को बुलाकर ट्रक ड्राइवर रेत उठवाने लगा। इसी बीच गांव मिलक-नौखरीद निवासी बंटी, शिवकुमार सिंह, पप्पू, देवीदास और रुपकिशोर डंपर में रेत भर रहे थे। अचानक पीछे से आए पेपर लदे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बंटी और ट्रक चालक सितारगंज के बढिया गांव निवासी राजा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।