बीस लाख रूपये व कार के लिए विवाहिता को घर से निकालने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Spread the love


काशीपुर। बीस लाख रुपये व कार की मांग को लेकर ससुरालियों पर शादी के एक माह बाद नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिये जाने का आरोप विवाहिता ने लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिव गौरी बिहार, ढकिया गुलाबो रोड, टांडा उज्जैन निवासी अंशिका सक्सेना पुत्री मनोज कुमार सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2 दिसम्बर 2021 को राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद निवासी मयंक सक्सेना पुत्र प्रवेश कुमार सक्सेना के साथ उसका विवाह धूमधाम से हुआ था। इस दौरान कन्या पक्ष द्वारा सामर्थ्य अनुसार दान दहेज भी दिया गया। तहरीर में पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही पति मयंक सक्सेना, ससुर प्रवेश सक्सेना तथा सास बंदना सक्सेना 20 लाख रुपये तथा कार के लिए उसे बुरी तरह प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने जब असमर्थता जताई तो प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता को पति द्वारा जबरन शराब व सिगरेट सेवन करने के लिए मजबूर किया जाने लगा। समय-समय पर पति दहेज न मिलने के एवज में उसे तलाक देने की धमकी भी देता था। पीड़िता का आरोप है कि उसे मौत के घाट उतारने के लिए उपरोत्तफ तीनों ने धोखे से दवाई खिलाई। हालत गंभीर होने पर जब पीड़िता के मायके वालों को इसका पता चला तो उसके पिता तत्काल ससुराल पहुंच गए ओर ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और शादी के महज एक माह बाद 3 जनवरी को उसेे मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello