देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स ने 68 लाख ठगने वाले शातिर अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। बंद पड़ी बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण और प्रीमियम को शेयर मार्केट में लगाने की बात कहकर देवेश नंदी ने 68 लाख की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया था। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि रायपुर देहरादून निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को बीमा पॉलिसी एजेंट बताया था। उसने महिला के भाई की बीमा पॉलिसी का प्रीमियम जमा न होने के कारण पॉलिसी समाप्त होने की बात कही और प्रीमियम जमा कर पॉलिसी के रुपयों को शेयर मार्केट में लगाने की बात कहते हुए उससे करीब 68 रुपये ठग लिए। एसटीएफ मामले की जांच में जुट गई और कार्रवाई करते हुए गिरोह के सदस्य देवेश नंदी पुत्र अनूप नंदी निवासी शहदरा दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।