बीमार गरीब महिला की आर्थिक मदद की विधायक चीमा ने

Spread the love


काशीपुर। द ट्रस्टीज टेरिटेबल ट्रस्ट काशीपुर के मेनेजिंग ट्रस्टी एवं काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने मौत की दहलीज पर पहंुची महिला जसवीर कौर पत्नी सुखविंदर सिंह के उपचार में उसकी पूरी आर्थिक मदद की है। श्री चीमा ने बताया कि ग्राम मोतीपुर नेगी, नैनीताल निवासी महिला जसवीर कौर की रीढ़ की हड्डी टूटने पर उसका उपचार काशीपुर स्थित सहोता अस्पताल में चल रहा था और विगत 20 नवम्बर को उसका सफल आॅपरेशन डा. गुरपाल सिंह सहोता के द्वारा किया गया है। यह परिवार अति गरीब परिवार है। रीढ़ की हड्डी टूट जाने के बाद उसके बचने की संभावना न के बराबर थी, परिजनों के पास इलाज हेतु कोई राशि नहीं थीं। यह प्रकरण जब श्री चीमा के संज्ञान में आया तो उन्होंने गुरपाल सहोता से बात कर इस महिला को किसी भी दशा में बचाने का भरपूर प्रयास करने को कहा और उसके आॅपरेशन का खर्च उठाने का भी आश्वासन दिया। डा. सहोता के द्वारा महिला का सफल आॅपरेशन किया गया। आज श्री चीमा ने स्वयं अस्पताल जाकर महिला को देखा और बताया कि महिला अब स्वस्थ है। कमर ठीक हो गई है। श्री चीमा ने बताया कि महिला के उपचार में 35 हजार रूपये का खर्चा आया है जिसका भुगतान उनके द्वारा द ट्रस्टीज टेरिटेबल ट्रस्ट के खाते से चैक जारी कर सहोता अस्पताल को कर दिया गया है। श्री चीमा ने सहोता अस्पताल के डा. गुरपाल सिंह सहोता की भी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello