जबलपुर। घमापुर थानांतर्गत ओमकला मंदिर के पास एक व्यक्ति का शव कुंए में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक कैंसर से पीड़ित था। जिसका इलाज चल रहा था। मृतक ने बीमारी से तंग आकर कुंए में कूद कर जान दे दी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। घमापुर पुलिस ने बताया कि दिनेश पटेल का बड़ा भाई गणेश प्रसाद पटेल कैंसर की बीमारी से पीड़ित था। जिसका इलाज चल रहा था। जिसका इलाज चल रहा था। कल दिनेश अपने भाई के लिए दवाइयां लाने गया था। तभी पता चला कि गणेश प्रसाद कुंए में गिर गया है। संभवतरू गणेश ने बीमारी से तंग आकर कुंए में कूदकर जान दे दी।