सूची में नाम दर्ज कराने के लिए पहुंचे हुए ग्रामीण
काशीपुर। फिरोजपुर ग्रामसभा में दर्जनों लोगों के नाम बीपीएल राशन कार्ड सूची से हटा दिये गये हैं। नाम हटाने के विरोध में आज ग्रामीणों ने खंड विकास कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से अपनी समस्या बताई।
ग्राम सभा फिरोजपुर के ग्रामीण आज इकट्ठा होकर खंड विकास कार्यालय में आये। ग्रामीणों का कहना है कि कि सुविधा शुल्क न देने की वजह से ग्राम प्रधान ने उनके नाम बीपीएल सूची से काट दिये हैं। जिस वजह से उन्हें सरकार की ओर से प्रदत्त राशन सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सर्वे करने वाले कर्मचारियों पर भी आरोप लगाये कि उन्होंने जानबूझकर उनके नाम बीपीएल श्रेणी से काटे हैं। खंड विकास अधिकारी चिंताराम आर्य ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर राशन कार्डों का सत्यापन कराया गया था। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने गांव में सत्यापन के लिए सर्वे किया था। अपात्र लोगों के नाम हटाये गये हैं। अब कुछ लोगों ने उन्हें प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उनक नाम गलत तरीके से बीपीएल श्रेणी से निकाले गए हैं। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि वह इस संबंध में जांच करायेंगे। प्रार्थना पत्र देने वालों करन सिंह, कृष्णा, सुरजा, बबली, मंजू, भगवान देई, ओमवती, मीना समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे।