अनिल शार्मा
ठाकुरद्वारा / डिलारी ( मुरादावाद )
बीते वर्ष धान खरीद घोटाले मे 2.23 करोड़ के मामले में डिलारी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । न्यायालय ने सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया ।
बताते चलें कि धान खरीद में 2,23 करोड रुपए के गबन के मामले में जिला प्रबंधक समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा गया था l मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान खरीद केंद्र डिलारी पर 2445 .24 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई । गडवडी का मामला सामने आने पर जिला प्रबंधक एस एफसी मुरादाबाद द्वारा 8 मार्च 2021 को अभिलेखों की जांच कराई गई थी । जांच में कमी मिलने पर 9 मार्च को आरोपियों को संभागीय खाद्य नियंत्रक के कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे । मिल की पार्टनर किरन
कुमारी ने सत्यापन कमेटी के समक्ष बयान दर्ज कराया था, कि उन्हें एसएफसी क्रय केंद्र डिलारी द्वारा केवल 273 , 84 मट्रिक टन धान प्राप्त हुआ था, जबकि केंद्र प्रभारी द्वारा 743.44 मीट्रिक टन धान की ऑनलाइन खरीद दिखाई गई थी I इसी प्रकार भौतिक रूप से 469. 60मीट्रिक टन धान प्राप्त ही नहीं हुआ था । उनका आरोप था ,कि उनकी आईडी हैक करके समस्त धान को ऑनलाइन प्राप्त कर लिया गया । इस संबंध में उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी । किरन कुमारी का कहना था ,कि एसएफसी डिलारी केंद्र की प्रभारी , मिल के कर्मचारी विपिन वर्मा ने सांठगांठ कर कुछ अभिलेख गायब कर दिए I इसके बाद विपिन वर्मा फरार हो गया । मिलर्स द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन चलाना से पता चला कि केंद्र प्रभारी के लॉगइन आईडी से कुछ मिनटों के अंतराल पर एक ही गाड़ी नंबर के एक से अधिक चालान जनरेट किए गए थे । डिलारी के एस एफ सी क्रय केंद्र की प्रभारी रेखा सिंह केंद्र पर कार्यरत निजी कर्मचारी राजू सिंह एवं महादेव राइस मिल के पार्टनर सुमेर कौशिक के साथ 9 मार्च को संभागीय खाद्य नियंत्रक के कार्यालय में सत्यापन कमेटी के समक्ष पेश हुए थे । जिसमें राजू सिंह के अलावा किसी ने अपने बयान दर्ज नहीं कराए थे । जबकि 119 48 , 60 कुंटल की न्यूनतम समर्थन मूल्य से लगभग 2.23 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त हुई थी । जिसमें एसएमफसी के क्षेत्रीय जिला प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सांठगांठ करके षड्यंत्र करने के पुख्ता प्रमाण मिले इस मामले में डिलारी प्रभारी रेखा सिंह उनके पति शैलेंद्र सिंह, केंद्र पर कार्यरत निजी कर्मचारी राजू यादव, महादेव राइस मिल के पार्टनर सुमेर कौशिक, किरन कुमारी, ओम प्रकाश चौहान ,विपिन वर्मा, चंदू शर्मा ,किरण कुमारी के पति मनोज चौहान, श्री कृष्णा इंटरप्राइजेज के नरेश सिंह उनकी मां कृष्णा देवी तथा एसएफसी के जिला प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ संभागीय खाद्य नियंत्रक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश के बाद थाना डिलारी में जिसमें 7 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था । थाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उप निरीक्षक अजीत सिंह ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ कोतवाली ठाकुरद्वारा के गांव बैजनाथपुर निवासी मनोज चौहान व वोवदवाला निवासी नरेश सिंह पुत्र घासीराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने सुनवाई के बाद जेल भेज दिया । थाना अध्यक्ष ने बताया कि शेष पांच आरोपियों को भी से गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।