Aaj Ki Kiran

बीएसएफ का जवान बता दो कर पहले की शादी बाद में घर से निकाला

Spread the love


पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादावाद ) कानपुर निवासी विवाहिता ने ठाकुरद्वारा पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कोतवाली क्षेत्र के ग्राम असलेमपुर निवासी अपने पति पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी दिपक कुमार से हुई है,दिपक कुमार व उसके परिजनों ने ने दीपक को बीएसएफ में कार्यरत अधिकारी बताया था।लेकिन शादी के बाद निकिता को पता चला कि उसका पति कोई अधिकारी नही है।इस बारे में उसने दिपक के परिवार से बात की तो बताया कि दिपक बेरोजगार है।यह सब जानकर निकिता को झटका लगा फिर भी वह पत्नी धर्म निभाने के लिए साथ रहती रही ।आरोप है कि दिपक कुमार पीड़ित महिला से मारपीट व मानसिक तथा शरीरिक उत्पीड़न करने लगा।निकिता का आरोप है कि पोल खुलने पर दिपक पुत्र विजेंद्र सिंह व सास उमेश देवी , देवर कुलदीप सिह ननद नीरज पीड़ित महिला से कहने लगे कि तेरे बाप ने शादी में कुछ नही दिया है।पीड़िता ने बताया कि सर्दियों के मौसम में उससे मारपीट कर ठंडा पानी डाल कर बाहर खड़ा कर दिया करते हैं ओर उसे बदनाम करने कि सोच रखते हैं।पीड़िता का आरोप है कि उसकी फ़ोटो एडिट कर किस दूसरे के साथ जोड़ के सभी रिस्तेदारो को व्हाट्सएप कर दी उसके परिजनों ने इस मामले मे बात की तो उनके साथ भी दुव्यर्वहार किया गया।लेकिन दिपक सिह , ससुर विजेन्द्र सिह देवर कुलदीप सिह , सास उमेश देवी , ननद कुमारी नीरज , ने 17 दिसम्बर को रात्रि 10:30 पर उसके साथ मारपीट की वे उसे 10 लाख की मांग की दिपक ने कहा कि जब तक तू हमारी मांग पूरी कर ,यह कहते हुए उसे घर से निकाल दिया जिसके बाद पीड़ित महिला अपने घर आ गयी।पीड़ित महिला ने अपने पति दिपक सिह का फोटो फेसबुक पर अन्य महिला के साथ देखा तो उसने जानकारी करने के लिऐ दिपक सिह को फोन किया जिससे दिपक कुमार भड़क गया और फोन पर ही गन्दी गन्दी गाली गलौज करने लगा ओर बोला मेने दूसरी शादी कर ली है ये मेरी पत्नी है और तेरी सौतन है पीड़ित महिला ने कोतवाली पहुच कर तहरी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *