काशीपुर। बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्र शेखर यादव को बर्खास्त करने की मांग को लेकर हिन्दूवादी संगठन द्वारा राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।
उपजिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में हिन्दू राष्ट्रीय शक्ति नेे कहा कि बीते रोज बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्र शेखर यादव ने हिन्दुओं के पवित्र ग्रंथ श्री राम चरित मानस को लेकर जो टिप्पणी की उससे हिन्दू समाज में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि चन्द्र शेखर यादव को बर्खास्त किया जाये ताकि आगे से कोई भी व्यक्ति इस तरह का दुस्साहस न कर सके। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय भाटिया, सनत पैगिया, योगेश विश्नोई, एड. नरेन्द्र यादव, लक्ष्मण सिंह, गौरव गुप्ता, अजय चैहान व सचिन अग्रवाल थे।