
काशीपुर। राज्य कर विभाग काशीपुर द्वारा उत्तराखण्ड सरकार की एक सराहनीय पहल योजना बिल लाओ ईनाम पाओ का प्रचार प्रसार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया, जिसमें नगर के विभिन्न स्थानों पर नाटक के माध्यम से ग्राहकों को जागरूक किया गया तथा राज्य कर विभाग काशीपुर की टीम द्वारा बीएलआईपीयूके एप को डाउनलोड कर बिल अपलोड करने के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। इस दौरान विभाग की ओर से सहायक आयुक्त राज्य कर डॉ. प्रियंका, सहायक आयुक्त राज्य कर श्रीमती पूजा पाण्डे, राज्य कर अधिकारी पूरन चंद जोशी, राज्य कर अधिकारी श्रीमती संध्या, प्रशासनिक अधिकारी केके यादव, अरविन्द जोशी एवं मौहम्मद आरिफ उपस्थित रहे।