हल्द्वानी। बिना कटौती के निरंतर बिजली आपूर्ति का दावा जमीन पर नजर नहीं आ रहा। अगस्त की उमस भरी गर्मी के बीच सुबह से शाम तक बिजली कटौती का सिलसिला जारी है। ऐसे में आक्रोशित उपभोक्ता भी कहने लगे हैं कि जब बिल चुकाने पर भी बिजली नहीं मिल रही तो सरकार मुफ्त बिजली क्या देगी। रामपुर रोड के कई इलाकों में शुक्रवार को सात बार तक कटौती हुई, तो कई जगह लोग आठ घंटे से भी ज्यादा देर तक बिजली से महरूम रहे। इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
ऊर्जा प्रदेश का तमगा हासिल होने के बावजूद कुमाऊं के प्रवेशद्वार में बिजली से जुड़ी समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। गौलापार क्षेत्र में लो वोल्टेज की दिक्कत रोज परेशानी खड़ी करती है। वहीं, रामपुर रोड से सटी कॉलोनी व ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कटौती और दिक्कत पैदा कर रही है। जीतपुर नेगी कॉलोनी निवासी राकेश आर्य के मुताबिक, उनके क्षेत्र में एक माह से बिजली संकट का दौर चल रहा है। वहीं, पंचायत घर, आनंदपुर आदि इलाकों में भी अब बिजली कई बार गुल हो रही है, जिस वजह से लोगों में अफसरों के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। इधर, ऊर्जा निगम के अफसर तकनीकी मरम्मत का हवाला देकर अभी दो-तीन दिन और कटौती की बात कह रहे हैं, जबकि कनेक्शनधारियों का कहना है कि समस्या 2-4 दिन से नहीं, लंबे समय से है। शिकायत के बावजूद इंजीनियर झांकने नहीं आते।