काशीपुर।काशीपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचल दल द्वारा बिना लाइसेंस कार्य करने वाले बाहरी व्यापारियों पर छापेमारी अभियान जारी है। काशीपुर मंडी समिति के निरीक्षक व सचल दल प्रभारी नवनीत कुमार सिंह ने बताया कि कुछ बाहरी व्यापारी बिना लाइसेंस के अवैध रूप से कार्य करते हैं। बताया कि चेकिंग के दौरान आइजीएल के पास से 100 क्विंटल गेंहू ले जा रहे व्यापारी गदरपुर निवासी अब्बास पुत्र तलवा को पकड़ा गया। वाहन को रोक कर वाहन स्वामी से उनके वाहन में लोड माल से संबंधित मंडी समिति के अभिलेख मांगे गए। जिस पर वाहन स्वामी ने नहीं दिखाया। व्यापारी पर 4030 रूपये मंडी शुल्क, 1007 विकास सेस और दस हजार रूपये शमन शुल्क के रूप में जुर्माना लगाया गया। टीम में मंडी सहायक चन्द्र प्रकाश यादव, सुंदर सिंह नेगी व भीम सिंह आदि थे।