Aaj Ki Kiran

बिना अनुमति जुलूस निकालने से रोकने पर हुआ बवाल

Spread the love

बिना अनुमति जुलूस निकालने से रोकने पर हुआ बवाल
-पुलिस के दो वाहन तोडे़, लाठी-ठंडों से किया हमला

बिना अनुमति जुलूस निकालने से रोकने पर हुआ बवाल
बिना अनुमति जुलूस निकालने से रोकने पर हुआ बवाल

काशीपुर। अल्ली खां में मुस्लिम समुदाय द्वारा बिना अनुमति के निकाले जा रहे जुलूस को रोकने पर पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला व पथराव करने वाले 3 नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरु कर दी है। हालांकि आज इस घटना को लेकर एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा एवं एडीएम ने यहां पहुंच कर डेरा डाल दिया है तथा आरोपियों को शीघ्र पकड़ने को लेकर जगह-जगह दविश देने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले में तहरीर देते हुए एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि 21 सितम्बर 2025 की रात्रि के करीब 9ः40 बजे उनके पास चौकी प्रभारी बांसफोडान एसआई मनोज धोनी का फोन आया कि अल्ली खां क्षेत्र में आई लव मौहम्मद के सम्बन्ध में बिना अनुमति के नदीम अख्तर, हनीफ गांधी, दानिश चौधरी के नेतृत्व में करीब 400-500 लोगों का एक जुलूस निकाला जा रहा है, जिसे अल्ली खाँ चौराहे पर रोक कर समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं मान रहे हैं और वाल्मीकि बस्ती की तरफ बढ़ रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएसआई अनिल जोशी, एसआई कपिल कम्बोज, हे.कां. अनिल मनराल, कां. गजेन्द्र के साथ वाल्मीकि बस्ती के पास पहुँचे ही थे कि देखा कि अल्ली खां की तरफ से करीब 400-500 लोगों का एक झुण्ड एक जुलूस के रूप में वाल्मीकि बस्ती की तरफ आ रहा था, कुछ लोगों के हाथ में लाठी-डण्डे भी थे, जो एसआई मनोज धोनी व एएसआई अजीत सिंह, हे.कां. जगत सिंह, कां. देवनाथ व अमरदीप से उलझ रहे थे और धक्का मुक्की कर रहे थे। अनिल जोशी ने बताया कि उन्होंने सरकारी वाहन के लाउड हेलर से भीड़ को समझाते हुए कहा कि बिना अनुमति के जुलुस नहीं निकाल सकते हैं, इसे यहीं तितर-बितर कर दें, इतने में ही भीड़ ने एसआई मनोज धोनी और पुलिसकर्मियों को घेर लिया और मारपीट, गाली-गलौच शुरू कर दी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को घिरता देख भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने एक राय होकर उनके साथ भी लात घूंसों से मारपीट कर गाली गलौच करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर भय एवं आतंक का माहौल बनाया, उनकी वर्दी पर स्टार लगे फ्लैप को भी फाड़ दिया। अनिल जोशी ने बताया कि उक्त घटनाक्रम के द्वौरान मौके पर आयी डायल 112 वाहन संख्या यूके-01 जीए-0336 के शीशे तोड़-फोड़ दिये और थाने के सरकारी वाहन संख्या यूके-07 जीए-4524 के बोनेट में भी तोड़-फोड़ कर सरकारी सम्पत्ति को भी नुकसान पहुँचाया गया। एसएसआई अनिल जोशी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नदीम अख्तर, हनीफ गांधी, दानिश चौधरी व 400-500 अन्य व्यक्तियों के विरु( बीएनएस की धारा 191;2द्ध, 191;3द्ध, 121;1द्ध, 132, 221, 352, 351 ;2द्ध, 324 ;3द्ध, 190 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ शुरु कर दी है। मामले की जांच टांडा चौकी इंचार्ज एसआई सुनील सुतेड़ी के हवाले की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *