काशीपुर। विद्युत मीटर से पहले कट मार कर बिजली चोरी के आरोप में पुलिस ने एसडीओ की तहरीर पर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसडीओ विद्युत सुनील कुमार ने क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। जहां ढकिया गुलाबो निवासी नाजिल पुत्र नन्हे के यहां विद्युत मीटर से पहले कट मार कर बिजली चोरी पकड़ी गई। कोतवाली पुलिस ने एसडीओ की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।