हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुसिल ने क्षेत्र में गश्त के दौरान किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से हरिद्वार पहुंचे बिजनौर के गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। लेकिन आरोपी ने अपनी मंशा को जाहिर नहीं किया है। गैंगस्टर पर बिजनौर में विभिन्न धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि गैस प्लांट चैकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी गुरूवार को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने क्षेत्र में एक संदिग्ध को दबोच लिया। जिकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। जिसको पुलिस पकड़ कर चैकी लेकर पहुंची। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद वाजिद पुत्र मोहम्मद साकिर निवासी असलतपुर ऊर्फ तोफापुर हलदौर बिजनौर यूपी बताते हुए जानकारी दी कि उसके खिलाफ थाना चांदपुर बिजनौर में विभिन्न धाराओं में तीन मुकदमें दर्ज हैं और गैंगस्टर है। पुलिस ने तमंचे के साथ क्षेत्र में घूमने की वजह की जानकारी चाही तो उसने चुप्पी साध ली। पुलिस का मानना है कि गैंगस्टर कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।