-सरेराह उतारा आशिकी का भूत
मेरठ । सरधना रोड पर करीब आधे घंटे तक जमकर फैमिली ड्रामा हुआ। बाहरवाली के चक्कर में पड़े पति को घरवाली ने चप्पल से पीटा। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। दोनों के स्वजन मौके पर पहुंच गए।कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की सरधना रोड स्थित एक कालोनी निवासी व्यक्ति के परतापुर निवासी महिला से प्रेम संबंध हैं। दोनों के बीच अवैध संबंधों की जानकारी व्यक्ति की पत्नी को दस दिन पहले ही हुई थी। जिसके बाद दंपती के बीच घर में आए दिन झगड़ा रहने
लगा। चार दिन पहले भी दोनों पक्ष थाने आए थे, तब स्वजन महिला को समझा कर वापस ले गए थे। रविवार को व्यक्ति के मोबाइल पर उसकी प्रेमिका की कॉल आई थी। फोन पर प्रेमिका बात करते हुए व्यक्ति पैदल घर से सरधना रोड तक पहुंच गया। पति का पीछा उसकी पत्नी कर रही थी। सरधना रोड पर प्रेमिका और व्यक्ति के बीच मुलाकात हो गई। तभी व्यक्ति की पत्नी ने दोनों को पकड़
लिया। महिला की प्रेमिका से कहासुनी हुई, मगर उसने अपने पति को चप्पल से पीट दिया। प्रेमी की पिटाई देख प्रेमिका टेंपो में बैठ वहां से निकल गई। दंपती के बीच हुए फैमिली ड्रामे को देखने राहगीर जमा हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। दोनों पक्ष घर जा चुके थे। वहीं थाना पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।