काशीपुर। मां बाल सुन्दरी परिणय सेवा संस्था द्वारा आगामी 23 नवम्बर को चैती मेला परिसर में 21 गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह करवायेगी, जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं।
मां बाल सुन्दरी परिणय सेवा संस्था के अध्यक्ष एवं मुख्य आयोजक आनन्द कुमार एडवोकेट तथा महासचिव सुरेश शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था 22 नवम्बर 2015 से लगातार चैती मेला परिसर में गरीब परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन करती आ रही है। कोरोना संक्रमण काल को छोड़कर अब तक बाल 129 गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है। पिछले वर्ष 4 नवम्बर को 11 कन्याओं का विवाह धूमधाम से कराया गया था। इस वर्ष सामूहिक विवाह का सातवां आयोजन है, जिसमें 21 गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। संस्था के कोषाध्यक्ष एवं धार्मिक कार्यक्रम प्रमुख पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि सामूहिक विवाह में फेरे सनातन धर्म के अनुसार विधि-विधान से करवाये जाते हैं। विवाह के उपरांत वर-वधू पक्ष को विवाह प्रमाण-पत्र भी दिये जाते हैं। उन्होंने बताया कि ;देवउठावनी एकादशी के दिनद्ध 23 नवम्बर को सुबह 10 बजे रामलीला मैदान से 21 बारातें धूमधाम से चैती परिसर की ओर प्रस्थान करेंगी। यहां पहुंचने पर बारातियों का स्वागत किया जायेगा। आयोजन की तैयारियां जारी हैं।
