अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
थाना डिलारी के गांव मनकुआ मकसूदपुर में वाल्मीकि समाज के घरों के सामने गांव के लोगों द्वारा कूड़िया (कूड़े के ढेर) डाल कर गंदगी की जा रही थी | बाल्मीकि समाज के लोगों का संत के कारण घरों में रहना भी दुश्वार हो रहा था । गंदी के कारण संक्रामक बीमारियां फैल रही थी। इस संबंध में गांव के बाल्मीकि समाज के लोगों ने कूड़े का ढेर लगाने वाली बुढ़िया डालने वालों से वार क्रिकेट में गंदगी हटाने की मांग की थी लेकिन गांव के लोग लगातार अनदेखा करते चले आ रहे थे । जिसकी शिकायत मिलने पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस भीम के कार्यकर्ता गांव पहुंचे पुणे ग्रामीणों को कूड़ा करकट हटाए जाने अनुरोध किया लेकिन ग्रामीण उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे जिस पर एसडीम ठाकुरद्वारा से शिकायत की I जिस पर एसडीएम ठाकुरद्वारा ने हल्का लेखपाल एवं सचिव द्वारा निरीक्षण करा कर तत्काल कूड़ा करकट का गंदगी हटाए जाने के निर्देश दिए | इस मौके पर भावाधस के राष्ट्रीय संचालक राकेश दानव, मीडिया प्रभारी चौधरी मुकेश, उत्तराखंड प्रभारी सतीश पारछे के साथ कृपाल सिंह,रमेश कुमार, संजय कुमार, रामपाल, वीरपाल, ओम प्रकाश आदि वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे।